85 फीसद संक्रमित लोगो को चीन दे रहा है ट्रेडिशनल चाइनीज़ मेडिसिन

No Comments
TCM traditional chinese medicine

क्या है TCM ? कैसे यह कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करती है ?

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंसेज के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के लिए किये गए कन्वेंशनल उपचारों के साथ साथ सपोर्टिव मेडिसिन के रूप में TCM यानि ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन का इस्तेमाल हो रहा है| इस का कारण SARS CoV – 2 का कोई एंटीवायरल मौजूद नहीं होना। कन्वेंशनल थेरेपी वह है जिसमे मरीज़ को ऑक्सीजन देना, एंटीबायोटिक देना, कुछ एंटीवायरल जो कि अन्य बीमारियों के रोकथाम हेतु इस्तेमाल होते है जैसे कि लोपिनावीर , रेमडेसिवीर , क्लोरोकुनीन इत्यादि देना, कॉर्टिकोस्टेरॉइड जैसे की मिथाइल प्रेडनिसोलोन देना शामिल है। इसके साथ प्राकृतिक इलाज टी सी एम् का साथ में देने का कारण टी सी एम् का इस्तेमाल 2002 में फैले SARS CoV में किया गया था , जिसमे सफलता हाथ लगी थी। TCM कोई एक दवा नहीं अपितु जड़ी बूटियों के अलग अलग योग है जिन्हे अलग अलग विकारो को दूर करने के लिए चीन सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। टी सी एम् का विज्ञान भी भारतीय आयुर्वेद जैसा ही है जिसमे अलग अलग जड़ी बूटियों के उपयोग से ऐसे योग बनाये जाते हैं जो काफी कारगर सिद्ध होते है। पारम्परिक पद्धतिया जैसे की आयुर्वेद, यूनानी दवा, होमियोपैथी इत्यादि ऐसे महामारी में काफी कारगर सिद्ध हो सकती है। इन पर अनुसन्धान की जरुरत है तथा सरकार को इस पहलु पर भी सोचने की आवश्यकता है।

रेफरेंस : इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंसेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *